यह विधा और इसके सरंक्षण के लिए दमदार प्रयासों की आवश्यकता है। सभी साथी अपने घर पर होने वाले मांगलिक कार्यों में इस विधा के कलाकारों को जरूर आमंत्रित करें। यह वीडियो गोदाधार अखोड़ी में मुण्डेति ग्राम सभा के श्री भोला दत्त सुरीरा के परिवार द्वारा आयोजित ढोल प्रतियोगिता के कुछ अंशों को सम्पादित कर तैयार किया गया है। सम्पूर्ण आनंद के लिए इस चैनल (MGV DIGITAL) को Subscribe करते हुए Dhol Patterns Part 1 तथा Dhol Patterns Part 2 अवश्य देखें। सुरीरा परिवार को ह्रदय से आभार